देश की खबरें | रोजगार मेला में आरक्षित श्रेणियों के 39,000 से अधिक लोगों की भर्ती की गई: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार को रोजगार मेले के दौरान आरक्षित श्रेणियों के 39,000 से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए जो सामाजिक समानता के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता की मजबूत पुष्टि करता है।

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार को रोजगार मेले के दौरान आरक्षित श्रेणियों के 39,000 से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए जो सामाजिक समानता के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता की मजबूत पुष्टि करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के नवीनतम संस्करण की अध्यक्षता की जहां देश भर में 45 स्थानों पर ऑनलाइन माध्यम से 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने वितरण से पहले उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा देश के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने पर ऐसी पहलों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “आज के रोजगार मेले में वितरित किए गए 71,000 नियुक्ति पत्रों में से 39,118 आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवंटित किए गए हैं।”

सिंह ने अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि यह पहल देश भर में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के अलावा समान अवसर पैदा करने पर सरकार के ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है।

सामाजिक समानता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों में 29.21 प्रतिशत ओबीसी से संबंधित हैं, जो पिछले दशक की तुलना में समुदाय के लिए भर्ती में 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

मंत्री ने बताया कि 15.8 प्रतिशत नियुक्तियां अनुसूचित जाति वर्ग से तथा 9.59 प्रतिशत नियुक्तियां अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\