देश की खबरें | मोदी सरकार ने दिल्ली में ‘महंगाई हटाओ रैली’ की अनुमति खारिज करवाई, अब जयपुर में होगी रैली: कांग्रेस

नयी दिल्ली/जयपुर, एक दिसंबर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में 12 दिसंबर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ के आयोजन की अनुमति प्रशासन द्वारा खारिज कर दी गई है और अब यह रैली जयपुर में होगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव बनाकर रैली की अनुमति रद्द करवाई है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जब-जब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में समूचा विपक्ष कमरतोड़ महगाई, बेतहाशा बेरोज़गारी, डूबती अर्थव्यवस्था, किसान-मज़दूरों की अथाह पीड़ा व दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाता है, उन पर बहस करना चाहता है, तो मोदी सरकार एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत संसद को खुद ही नहीं चलने देती।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आज कमरतोड़ महंगाई देश के हर व्यक्ति के लिए एक गंभीर संकट है। महंगाई रोकने की बजाय आए दिन मोदी सरकार कीमतें बढ़ा और टैक्स लगा वसूली कर रही है।’’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर की महारैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी थी और काफ़ी मशक्कत के बाद सरकार ने द्वारका इलाके में रैली की अनुमति दी। अब जब रैली की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही थीं, उसी समय एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत मोदी सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव बनाकर ‘महंगाई हटाओ रैली’ की अनुमति को खारिज करवा दिया।’’

कांग्रेस नेता ने बताया, ‘‘ हम न झुकने वाले हैं, न डरने वाले हैं। जनता के सुख-दुख को उठाने के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस पार्टी ने निर्णय किया है कि अब यह ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ 12 दिसंबर, 2021 को ही जयपुर में आयोजित की जाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)