देश की खबरें | अकोला में मनसे कार्यकर्ताओं ने राकांपा नेता मिटकरी की कार में तोड़फोड की; 13 पर मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के अकोला में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान पार्षद अमोल मिटकरी की कार में तोड़फोड़ कर दी।

अकोला, 30 जुलाई महाराष्ट्र के अकोला में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान पार्षद अमोल मिटकरी की कार में तोड़फोड़ कर दी।

मिटकरी ने पुणे में हाल ही में हुए जलभराव को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की थी जिसके बाद ही यह घटना सामने आई है।

पुलिस ने अकोला जिला महिला शाखा की अध्यक्ष समेत मनसे के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गैरकानूनी जमावड़ा, चोट पहुंचाना, भीड़ जुटाने व आगजनी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है।

अजित पवार के करीबी और राकांपा प्रवक्ता मिटकरी ने दावा किया कि राज ठाकरे के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर अकोला शहर में सरकारी अतिथिगृह के पास मनसे के करीब 30 से 40 कार्यकर्ताओं ने उनकी कार में तोड़फोड़ की।

राज ठाकरे ने हाल ही में बारिश के बीच एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पुणे में आई बाढ़ को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आलोचना की थी।

मनसे प्रमुख पर पलटवार करते हुए मिटकरी ने कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे असफल व्यक्ति को अजित पवार द्वारा किए गए कामों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मनसे के कई कार्यकर्ता अकोला में सरकारी अतिथि गृह में इकट्ठा हुए, जहां राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की ओर से अपराह्ल करीब ढाई बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था। संयोग से, मिटकरी की कार भी वहां देखी गई, जिसके बाद उन्होंने वाहन में तोड़फोड़ की।’’

राज ठाकरे ने हाल के लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के महायुति गठबंधन को समर्थन दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\