विदेश की खबरें | थाईलैंड में नाबालिग ने अपने सहपाठी की हत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सट्टाहिप पुलिस थाने के निदेशक पुलिस कर्नल तनापोल क्लिंकेसॉर्न ने बताया कि संदिग्ध ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह और पीड़ित स्कूल से ही एक-दूसरे को नापसंद करते थे और दोनों मैसेजिंग ऐप के जरिए चोनबुरी प्रांत के सट्टाहिप स्थित अपने घर के पास एक किराने की दुकान पर मंगलवार को मिलने पर सहमत हुए।
सट्टाहिप पुलिस थाने के निदेशक पुलिस कर्नल तनापोल क्लिंकेसॉर्न ने बताया कि संदिग्ध ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह और पीड़ित स्कूल से ही एक-दूसरे को नापसंद करते थे और दोनों मैसेजिंग ऐप के जरिए चोनबुरी प्रांत के सट्टाहिप स्थित अपने घर के पास एक किराने की दुकान पर मंगलवार को मिलने पर सहमत हुए।
तनापोल ने बताया कि इस दौरान दोनों छात्रों के बीच झड़प हुई और आरोपी ने चाकू से उसपर हमला कर दिया।
सवांग रोजनाथम रेस्क्यू फाउंडेशन नामक चैरिटी संस्था के अनुसार, दुकान के पास से लड़के का शव बरामद किया गया और उसकी पीठ में चाकू गुदा हुआ था।
तनापोल ने बताया कि इस घटना के करीब एक घंटे बाद आरोपी छात्र ने अपने माता-पिता के साथ सट्टाहिप पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
इसके बाद उसे एक किशोर एवं परिवार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपों के तहत अधिकतम 15 साल की सजा है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)