देश की खबरें | रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने रखी आरयूपी की आधारशिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सिद्धार्थनगर और चिल्हिया स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 58 पर भीमापार में रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) की आधारशिला रखी।
गोरखपुर, आठ दिसंबर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सिद्धार्थनगर और चिल्हिया स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 58 पर भीमापार में रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) की आधारशिला रखी।
सिंह ने डुमरियागंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जगदंबिका पाल और विधायक विनय वर्मा और श्यामधनी राही के साथ बढ़नी स्टेशन (सिद्धार्थनगर जिले में) पर एक नवनिर्मित कोचिंग डिपो का भी उद्घाटन किया।
रेल राज्य मंत्री ने इस अवसर पर भारतीय रेलवे के ढांचे में परिवर्तन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में तेजी से प्रगति का जिक्र किया और कहा कि आरयूबी भीमापार और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों के लिए सड़क यातायात को आसान बनाएगा।
बिट्टू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''श्री जगदंबिका पाल जी (सांसद, डुमरियागंज), श्री श्याम धनी राही जी (विधायक, कपिलवस्तु), श्री विनय वर्मा जी (विधायक, शोहरतगढ़), कन्हैया पासवान जी (जिला अध्यक्ष, भाजपा), आदित्य कुमार जी (डीआरएम, एनईआर) और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सिद्धार्थनगर में रेलवे अंडर ब्रिज संख्या 58 का शिलान्यास समारोह हुआ।''
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आरयूबी शहरी और ग्रामीण दोनों निवासियों के लिए सड़क संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।
रेल राज्य मंत्री ने बढ़नी स्टेशन पर रेलगाड़ियों के रखरखाव और सफाई के लिए डिज़ाइन किए गए कोचिंग डिपो का उद्घाटन किया।
जगदंबिका पाल ने केंद्रीय मंत्री से सिद्धार्थनगर स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार सहित स्थानीय रेलवे मांगों को पूरा करने का भी आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)