देश की खबरें | मेरठः कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. । उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्थानीय सदर बाजार थाना क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।
मेरठ (उप्र), चार जनवरी । उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्थानीय सदर बाजार थाना क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने राहुल कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि राहुल कुमार के पास से भारतीय सेना के फर्जी प्रवेश-पत्र की पांच रंगीन छायाप्रति, कथित सफल अग्निवीर अभ्यर्थियों की एक फर्जी सूची, दो मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है।
एएसपी सिंह के अनुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी मेरठ स्थित तेल डिपो रेलवे फाटक के पास से शुक्रवार देर रात की गई।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी।
मेरठ एसटीएफ यूनिट को सैन्य खुफिया विभाग (मध्य कमान) से सूचना प्राप्त हुई कि बागपत जनपद निवासी राहुल कुमार द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के जरिये भर्ती कराने के नाम पर मोटी राशि वसूली जा रही है।
इस सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार को मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी राजू पटेल (बिहार) और सुमित तथा सोमवीर (दोनों हरियाणा) के जरिये भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलता है।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल के खिलाफ सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया गया। स्थानीय पुलिस की ओर से आगे की कार्यवाही जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)