देश की खबरें | वर्ष 2022 में सबसे अधिक भारतीयों को छात्र वीजा जारी किए : अमेरिकी दूतावास

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका ने वर्ष 2022 में रिकार्ड 82,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया है जो किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक है।

नयी दिल्ली, आठ सितंबर भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका ने वर्ष 2022 में रिकार्ड 82,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया है जो किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक है।

भारत में अमेरिकी दूतावास में प्रभारी अधिकारी (चार्ज द अफेयर्स) पैट्रिसिया लेसिना ने कहा, ‘‘ हमें यह देखकर काफी खुशी है कि इतनी अधिक संख्या में छात्र वीजा प्राप्त करने और अपने विश्वविद्यालय पहुंचने में सफल रहे जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्षो में देरी हुई ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस गर्मी में ही 82,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया जो पिछले किसी वर्ष की अपेक्षा अधिक है।’’

लेसिना ने कहा कि यह हमारे दोनों देशों में भारतीय छात्रों के योगदान को रेखांकित करता है।

गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पढ़ने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र करीब 20 प्रतिशत हैं ।

दूतावास के बयान के अनुसार, नयी दिल्ली में भारतीय दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता एवं मुम्बई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने मई से अगस्त के बीच प्राथमिकता के आधार पर वीजा आवेदनों की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक पात्र छात्र समय पर अपने पाठ्यक्रम में शामिल होने जा सकें ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\