जरुरी जानकारी | मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जुलाई में 3.63 प्रतिशत घटकर 1,75,041 इकाई पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई में कुल बिक्री 3.63 प्रतिशत घटकर 1,75,041 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने उसने 1,81,630 वाहन बेचे थे।
नयी दिल्ली, एक अगस्त मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई में कुल बिक्री 3.63 प्रतिशत घटकर 1,75,041 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने उसने 1,81,630 वाहन बेचे थे।
मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया, कंपनी की कुल घरेलू यात्री वाहन (पीवी) बिक्री 9.64 प्रतिशत घटकर होकर 1,37,463 इकाई रही, जुलाई 2023 में 1,52,126 इकाई थी।
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कंपनी की छोटी गाड़ियों की बिक्री जुलाई में बढ़कर 9,960 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 9,560 इकाई थी।
बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री जुलाई में घटकर 58,682 इकाई रही है, जुलाई 2023 में 67,102 इकाई थी।
इसी तरह ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रांड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी वाहनों की बिक्री जुलाई में घटकर 56,302 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 62,049 इकाई थी।
मध्यम आकार की सेडान कार सियाज की जुलाई में 603 इकाइयों की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,348 इकाई थी।
निर्यात जुलाई में 23,985 इकाई रहा, जो जुलाई 2023 में 22,199 इकाई था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)