देश की खबरें | ओडिशा के कंधमाल में माओवादी मारा गया

फुलबनी(ओडिशा), सात जुलाई ओडिशा में कंधमाल जिले के घने जंगल में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया। इसी इलाके में एक दिन पहले सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादियों की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंधमाल के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि विशेष अभियान समूह(एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के कर्मियों के दल ने सोमवार की रात तुमुदिबांध इलाके में जंगल में तलाशी अभियान चलाया तभी यह मुठभेड़ हुई।

यह भी पढ़े | Self Scan App: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लॉन्च किया CamScanner का विकल्प 'सेल्फ स्कैन' ऐप, कहा- यह देशभक्ति को दर्शाता है.

अभियान के दौरान जब सुरक्षाबल माओवादियों के ठिकाने पर पहुंचे वहां 15-20 नक्सली पहले से मौजूद थे।

सिंह ने बताया कि नक्सलियों ने गोलीबारी की जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गई। हालांकि बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर नकस्ली वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी के आरोपों को AgVa वेंटिलेटर के मालिक ने नकारा, कहा- वे डॉक्टर नहीं है, उन्हें डेमो दिखाना चाहूंगा.

तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को गोलियों से छलनी एक माओवादी का शव मिला।

माओवादी की पहचान नहीं हो पायी है। संदेह है कि उसका संबंध प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की बांसधारा-नगावेली-घुमुसार डिवीजन से था।

कंधमाल जिले के घने जंगल में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों सहित कम से कम चार माओवादी मारे गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)