जरुरी जानकारी | मैनकाइंड फार्मा का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 659 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मैनकाइंड फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 658.88 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसे यह मुनाफा बिक्री की मात्रा बढ़ने से हुआ है।

नयी दिल्ली, पांच नवंबर मैनकाइंड फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 658.88 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसे यह मुनाफा बिक्री की मात्रा बढ़ने से हुआ है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 511.18 करोड़ रुपये रहा था।

देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने बताया कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 13.6 प्रतिशत बढ़कर 3,076.51 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,708.10 करोड़ रुपये रही थी।

मैनकाइंड फार्मा के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, “कंपनी की 13.6 प्रतिशत की स्थिर आय वृद्धि हुई तथा 27.7 प्रतिशत का मजबूत एबिटा मार्जिन रहा। यह मात्रा में सुधार, कमजोर खंड में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के कारण संभव हुआ।”

कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 2,339.19 करोड़ रुपये रहा है।

मैनकाइंड फार्मा की कुल आमदनी (अन्य आय समेत) सितंबर तिमाही में 15.09 प्रतिशत बढ़कर 3,185.94 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी की घरेलू आय सितंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,796 करोड़ रुपये रही है, जबकि निर्यात आय 57 प्रतिशत बढ़कर 281 करोड़ रुपये रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\