देश की खबरें | मणिपुर कांग्रेस के नेताओं ने नये राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष व अन्य पार्टी नेताओं ने बुधवार को यहां राजभवन में नये राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। भल्ला ने शुक्रवार को मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
इंफाल, आठ जनवरी मणिपुर कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष व अन्य पार्टी नेताओं ने बुधवार को यहां राजभवन में नये राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। भल्ला ने शुक्रवार को मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल से मुलाकात करने वाले कांग्रेस के नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र और लोकसभा सदस्य अंगोमचा बिमल अकोईजम शामिल थे।
कांग्रेस विधायक दल के नेता ओ. इबोबी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने नवनियुक्त राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हमने उन्हें लोगों के सामने आ रही कठिनाइयों और राज्य में संकट के बारे में जानकारी दी। इसे (संकट को) दो वर्ष होने जा रहे हैं...शांति और सामान्य स्थिति बहाल होते नहीं दिख रही है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘हमने उनके साथ अपने रचनात्मक सुझाव भी साझा किए और राज्यपाल को हर संभव तरीके से हमारी सहायता का आश्वासन दिया।’’
मई 2023 से मणिपुर जातीय संघर्षों से जूझ रहा है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सामान्य स्थिति की बहाली केवल गोलीबारी की घटनाओं में कमी नहीं है...जब राहत शिविरों में रहने वाले लोग अपने मूल घरों में लौट आएंगे, केवल तभी हम मान सकते हैं कि सामान्य स्थिति बहाल हो गई है।’’
इस बीच, राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सिंह और उनके सहयोगियों ने राज्यपाल नियुक्त होने पर भल्ला को बधाई दी।
इसमें कहा गया, ‘‘इन लोगों ने स्थिति पर चर्चा की... और सुझाव दिए, जिनका राज्यपाल ने स्वागत किया और राज्य के लोगों के लिए सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)