देश की खबरें | कोटा में रूममेट्स के बीच हुए झगड़े में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में हुए झगड़े के बाद दो रूममेट्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में हुए झगड़े के बाद दो रूममेट्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार चार रूममेट - विश्वजीत (22) और इंद्रजीत (21) जो भाई थे, और परनजीत (30) और सिद्धार्थ जिस कमरे में रहते थे उसमें शराब पार्टी कर रहे थे। चारों असम के कामरूप जिले के रहने वाले थे।

सिद्धार्थ द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार दोनों भाइयों का परनजीत के साथ झगड़ा हुआ था। उनमें से एक ने परनजीत को पकड़ लिया जबकि दूसरे ने कथित तौर पर उसकी पीठ पर चाकू से वार किया।

कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक अमृता दूहन ने बताया कि झगड़े में विश्वजीत को भी मामूली चोट आई है।

इमारत में रहने वाले अन्य लोगों ने परनजीत को न्यू मेडिकल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विश्वजीत का भी अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सिद्धार्थ की शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि इंद्रजीत को झालावाड़ रोड बाईपास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कथित तौर पर कोटा से भागने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\