देश की खबरें | राजस्थान के कोटा में सौतेले भाइयों ने व्यक्ति की हत्या की: पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कोटा जिले के इटावा थानांतर्गत संपत्ति विवाद को लेकर सौतेले भाइयों ने एक भोजनालय के मालिक की कथित तौर पर हत्या कर दी जबकि बेटे की जमकर पिटाई की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोटा, 18 दिसंबर राजस्थान के कोटा जिले के इटावा थानांतर्गत संपत्ति विवाद को लेकर सौतेले भाइयों ने एक भोजनालय के मालिक की कथित तौर पर हत्या कर दी जबकि बेटे की जमकर पिटाई की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान साहबलाल मीणा (52) के रूप में हुई है। जबकि आरोपी विनायका गांव के निवासी बुधिप्रकाश मीणा व दिनेश मीणा है। उन्होंने बताया कि साबहलाल, बूधिप्रकाश व दिनेश तीनों कोटा-इटावा राजकीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग भोजनालय चला रहे थे।

इटावा थाना प्रभारी रामविलास के मुताबिक बुधिप्रकाश और दिनेश द्वारा संचालित भोजनालय कुछ माह से बंद था।

शुक्रवार की रात, वे साहबलाल के भोजनालय में पहुंचे और कथित तौर पर उसपर लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

एसएचओ ने कहा कि उसकी पसलियों और पैर में भी कई फ्रैक्चर हुए जबकि साहबलाल के बेटे हरिराम के सिर में चोट आई है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हरिराम को छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद साहबलाल का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\