देश की खबरें | उत्तराखंड के देहरादून में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बाहरी इलाके में कई स्थानीय लोगों पर हमला करने वाले एक आदमखोर तेंदुए को आखिरकार बृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया।
देहरादून, आठ मार्च उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बाहरी इलाके में कई स्थानीय लोगों पर हमला करने वाले एक आदमखोर तेंदुए को आखिरकार बृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया।
सिंगली और गलजवाड़ी इलाकों में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिछले दो महीने से इलाके में तलाशी अभियान जारी था।
वन विभाग द्वारा गठित दो विशेष टीम ने जिले के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में गश्त की, जहां तेंदुए को घूमते देखा गया था।
मसूरी प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैभव कुमार ने बताया कि जिस तेंदुए को पकड़ा गया है, वह पांच से छह साल का वयस्क तेंदुआ है।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में 12 पिंजरे, 40 कैमरा ट्रैप और चार लाइव कैमरे लगाए गए थे।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से तेंदुए के डर के साये में जी रहे क्षेत्र के लोगों ने आदमखोर जानवर के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद राहत की सांस ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)