देश की खबरें | महाराष्ट्र में आपसी झगड़े के बाद पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आपसी झगड़े के बाद कथित रूप से पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 13 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आपसी झगड़े के बाद कथित रूप से पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के भिवंडी शहर में सोमवार को हुयी ।

यह भी पढ़े | No Masks, No Social Distancing: टेक्सास में ऑस्टिन विश्वविद्यालय के छात्रों को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पार्टी करते पाया गया, देखें वायरल वीडियो.

भिवंडी जोन-2 के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि घर खर्च को लेकर पत्नी और पति के बीच हमेशा झगड़ा होता था क्योंकि आरोपी पैसे नहीं देता था और उसे पत्नी पर शक भी था ।

उन्होंने बताया कि सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी रामरतन सुखलाल भारती ने कथित रूप से लोहे के एंगल से 35 साल की पत्नी पर कई बार हमला किया ।

यह भी पढ़े | अमरावती: तटीय इलाकों में गहरे दबाव वाले क्षेत्र की वजह से आंध्र प्रदेश में भारी बारिश.

अधिकारी ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।

मरने वाली महिला के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\