देश की खबरें | ममता ने कपिल मुनि आश्रम से कटाव रोकने के लिए मंदिर के चारों ओर कंक्रीट बिछाने का आग्रह किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कपिल मुनि आश्रम के अधिकारियों से मंगलवार को आग्रह किया कि वे अपने दान के एक हिस्से का उपयोग मंदिर परिसर के चारों ओर कंक्रीट बिछाने के लिए करें, ताकि कटाव को रोका जा सके।

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल), सात जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कपिल मुनि आश्रम के अधिकारियों से मंगलवार को आग्रह किया कि वे अपने दान के एक हिस्से का उपयोग मंदिर परिसर के चारों ओर कंक्रीट बिछाने के लिए करें, ताकि कटाव को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर के आसपास की सड़कों की मरम्मत कराई है, जो कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कपिल मुनि आश्रम तीर्थयात्रियों से मिलने वाले दान का एक छोटा हिस्सा मंदिर परिसर के चारों ओर कंक्रीट बिछाने में इस्तेमाल कर सकता है, ताकि कटाव को रोका जा सके। हम बाकी का ध्यान रखेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कपिल मुनि आश्रम के अधिकारियों को मिलने वाला दान ‘‘अयोध्या जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जितना कर सकते हैं, करते हैं। हम आपसे पैसे नहीं लेते। हमने गाद निकालने, नौका बनाने, अस्पताल बनाने और परिवहन की व्यवस्था करने पर बहुत खर्च किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कटाव पर नियंत्रण रखने के लिए राज्य प्रशासन ने पहले ही सुंदरबन और दीघा में 15 करोड़ से अधिक मैंग्रोव पौधे लगाए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\