विदेश की खबरें | हिरासत से रिहा हुए महमूद खलील ने इजराइल का विरोध करते रहने का संकल्प जताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. लूसियाना में संघीय आव्रजन केंद्र छोड़ने के एक दिन बाद न्यू जर्सी के नेवार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खलील ने दोस्तों का अभिवादन किया और पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लूसियाना में संघीय आव्रजन केंद्र छोड़ने के एक दिन बाद न्यू जर्सी के नेवार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खलील ने दोस्तों का अभिवादन किया और पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की।

कोलंबिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और परिसर में विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई के प्रतीक बन गए खलील ने इजराइल का और गाजा में युद्ध का विरोध जारी रखने का संकल्प जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार इस नरसंहार को वित्तपोषित कर रही है और कोलंबिया विश्वविद्यालय इस नरसंहार में निवेश कर रहा है। यही कारण है कि मैं आप सभी के साथ विरोध करना जारी रखूंगा।’’

ओकासियो-कोर्टेज ने हवाईअड्डे पर खलील का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘उन पर निराधार आरोप लगाए गए हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि ट्रंप प्रशासन और हमारा पूरा प्रतिष्ठान उनके राजनीतिक भाषण से असहमत है।’’

कानूनी तौर पर नागरिक खलील (30) की पत्नी ने उनकी 104 दिन की हिरासत के दौरान बच्चे को जन्म दिया। खलील ने कहा कि वह उन अप्रवासियों के लिए भी आवाज उठाएंगे, जो अब भी हिरासत केंद्र में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे आप नागरिक हों, अप्रवासी हों, इस देश में कोई भी हों, आप अवैध नहीं हैं। इससे आप कमतर इंसान नहीं बन जाते।’’

कोलंबिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान खलील पर किसी भी कानून को तोड़ने का आरोप नहीं लगाया गया था। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि ऐसे प्रदर्शनों में भाग लेने वाले गैर-नागरिकों को देश से निकाल दिया जाना चाहिए क्योंकि वे यहूदी विरोधी और ‘हमास समर्थक’ विचार व्यक्त करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\