देश की खबरें | महायुति ने पश्चिमी महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादक क्षेत्र में जीत दर्ज की, एमवीए को बड़ा झटका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महायुति गठबंधन ने पश्चिमी महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादक क्षेत्र की 70 विधानसभा सीट में से 53 पर कब्जा किया और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का इस क्षेत्र में बेहद खराब प्रदर्शन रहा।

पुणे, 24 नवंबर महायुति गठबंधन ने पश्चिमी महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादक क्षेत्र की 70 विधानसभा सीट में से 53 पर कब्जा किया और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का इस क्षेत्र में बेहद खराब प्रदर्शन रहा।

राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं। महायुति गठबंधन राज्य में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरा।

एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। एमवीए को पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में सिर्फ 12 सीट से संतोष करना पड़ा। इस क्षेत्र में पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर और अहिल्यानगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

राज्य विधानसभा के लिए 20 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए।

कांग्रेस ने 2019 में इस क्षेत्र में 12 सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार उसे सबसे अधिक नुकसान हुआ और वह केवल दो सीट जीतने में सफल रही।

सांगली के पलुस-कडेगांव निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के विश्वजीत कदम ने भाजपा के संग्राम देशमुख को 30,064 मतों से हराया और अहिल्यानगर के श्रीरामपुर में कांग्रेस नेता हेमंत ओगले ने शिवसेना के भाऊसाहेब कांबले को 13,373 मतों से हराया।

पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट, संग्राम थोपटे जैसे कांग्रेस के दिग्गजों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों क्रमश: सातारा के कराड दक्षिण, अहिल्यानगर के संगमनेर और पुणे जिले के भोर में हार का सामना करना पड़ा।

विपक्षी शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे भी इस क्षेत्र में केवल दो सीट जीतने में सफल रही। इसके उम्मीदवार बाबाजी काले ने पुणे जिले के खेड-आलंदी निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा के दिलीप मोहिते पाटिल को हराया और इसके दिलीप सोपाल ने सोलापुर के बार्शी निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना के राजेंद्र राउत को हराया।

राज्य भर में शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) द्वारा जीती गई कुल 10 सीट में से आठ पश्चिमी महाराष्ट्र में हैं।

दूसरी ओर, महायुति के अधिकतर प्रमुख नेताओं ने इस क्षेत्र में अपनी सीट जीतीं।

बारामती में, राकांपा नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने भतीजे एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को हराया।

भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शिरडी में जीत हासिल की और उनके पार्टी सहयोगी चंद्रकांत पाटिल ने पुणे में कोथरुड सीट जीती। इसके शिवेंद्रराजे भोसले सातारा में और पार्टी नेता सुभाष देशमुख सोलापुर दक्षिण में विजयी हुए। पुणे जिले की अम्बेगांव सीट पर राकांपा नेता दिलीप वलसे पाटिल ने जीत हासिल की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\