Maharashtra Assembly Election 2024: नसीम खान का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र में 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार होगी

कांग्रेस नेता नसीम खान ने बुधवार को कहा कि राज्य में 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार होगी. खान ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी का स्वागत करते हैं कि केंद्र में 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक गैर-भाजपाई सरकार बनाएगी.

नसीम खान व कांग्रेस (Photo Credits ANI/PTI)

 Maharashtra Assembly Election 2024:  महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने बुधवार को कहा कि राज्य में 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार होगी. खान ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी का स्वागत करते हैं कि केंद्र में 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक गैर-भाजपाई सरकार बनाएगी. राज्य के पूर्व मंत्री खान नांदेड़ जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रभारी हैं.

यात्रा सात नवंबर को शाम सात बजे तेलंगाना से डेगलुर कस्बे में पहुंचेगी. मध्य प्रदेश में पहुंचने से पहले यह राज्य के पांच जिलों में 14 दिनों के दौरान 382 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले बोले-सावरकर को लेकर शिवसेना के रूख के साथ नहीं हमारी सहमति, सावित्रीबाई फुले और शाहूजी महाराज को मिले भारत रत्न

खान ने कहा कि कांग्रेस राज्य में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है जिसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल हैं कांग्रेस प्रदेश में नवंबर 2019 से इस साल जून तक शिवसेना व राकांपा के साथ सत्ता में थी. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण एमवीए सरकार गिर गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\