देश की खबरें | महाराष्ट्र : भाजपा एमएलसी के चाचा की हत्या मामले में साजिश के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) योगेश तिलेकर के संबंधी सतीश वाघ की पत्नी को अपने पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुणे, 26 दिसंबर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) योगेश तिलेकर के संबंधी सतीश वाघ की पत्नी को अपने पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पाया है कि यह हत्या पूर्व किरायेदार के साथ तिलेकर के चाचा वाघ की पत्नी यानी चाची के विवाहेतर संबंध के कारण की गयी थी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित सतीश वाघ की पत्नी मोहिनी ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करने को कहा था और उसकी हत्या की सुपारी चार लोगों को दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय वाघ का नौ दिसंबर को पुणे जिले में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाड़ी चौक के पास एक कार में ले जाया गया और अपहरण स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर, जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यवत के पास उनकी हत्या कर दी गई थी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बलकावड़े ने कहा, "मोहिनी वाघ (48) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, जब सबूतों से पता चला कि वह अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल थी। जांच में पाया गया है कि मोहिनी ने अपने पूर्व किराएदार अक्षय जावलकर (29) से अपने पति की हत्या करने को कहा था। जावलकर ने हत्या को अंजाम देने के लिए चार अन्य लोगों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी।"

उन्होंने कहा, "जावलकर का परिवार कई वर्षों तक वाघ के यहां किरायेदार था। वहां रहने के दौरान अक्षय और मोहिनी के बीच संबंध बन गए।"

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि जब सतीश वाघ ने अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध के बारे में मालूम होने पर विरोध जताया। इसके बाद जावलकर परिवार कहीं और चला गया, लेकिन अक्षय और मोहिनी संपर्क में रहे। वाघ इसे लेकर मोहिनी की पिटाई करता था।

इस सिलसिले में पुलिस ने अब तक मोहिनी वाघ और जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा (30), नवनाथ अर्जुन गुरसाले (31), विकास सीताराम शिंदे (28) और आतिश जाधव को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मोहिनी वाघ को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\