देश की खबरें | महाराष्ट्रः पवने एमआईडीसी में लगी आग में रबर फैक्टरी के प्रबंधक और अभियंता की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नवी मुंबई के पवने एमआईडीसी में लगी आग में रबर फैक्टरी के प्रबंधक और एक इंजीनियर की मौत हो गयी । अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
ठाणे, सात मई महाराष्ट्र के नवी मुंबई के पवने एमआईडीसी में लगी आग में रबर फैक्टरी के प्रबंधक और एक इंजीनियर की मौत हो गयी । अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि आग शुक्रवार को दोपहर करीब 3.25 बजे लगी थी, जिस पर शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे तक काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशीतन का काम चल रहा है ।
सावंत ने कहा कि आग की शुरुआत वेस्ट कोस्ट पॉलीकेम प्राइवेट लिमिटेड से हुई। उन्होंने बताया कि पवने एमआईडीसी में स्थित चार मंजिला इमारत से यह आग जल्द ही पास में स्थित एक अन्य कंपनी के कार्यालय हिंद इलास्टोमर्स में फैल गई। उन्होंने कहा कि दोनों कपनियां रबर की है और इनका स्वामित्व एक ही व्यक्ति के पास है ।
अधिकारियों ने बताया कि इन दो फैक्टरियों के अलावा, एक और कंपनी आग में जल कर खाक हो गई, जिससे आसपास की तीन अन्य इकाइयां भी प्रभावित हुईं।
रबाले एमआईडीसी दमकल केंद्र के अधिकारी आर बी पाटिल ने बताया कि घटना में वेस्ट कोस्ट पॉलीकेम के प्रबंधक मोनुकुमार नायर (65) और वहां इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले निखिल पाशिलकर (25) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया, ‘‘नायर का शव शनिवार को मिला था, जिसकी दम घुटने से मौत हो गई थी, जबकि पाशिलकर का शव दोपहर को बरामद किया गया ।’’
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल कर्मी देर से मौके पर पहुंचे, जिससे आग आसपास की इकाइयों में फैल गई।
सावंत ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये कुल 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।
उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए फोम के 200 ड्रमों का इस्तेमाल किया गया।
आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)