देश की खबरें | महाराष्ट्र: वसई में डेवलपर पर हमला करने के मामले में एक और गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में दो माह पहले हुए एक डेवलपर पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
पालघर, 19 अगस्त महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में दो माह पहले हुए एक डेवलपर पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस की अपराध इकाई-तृतीय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मुंबई के गोरेगांव से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान गिरीश नायर (38) के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।
अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख ने कहा, ‘‘इस साल 21 जून को वसई के जूचंद्रा में एक डेवलपर के कार्यालय पर चार लोग तलवार लहराते पहुंचे और डेवलपर तथा उनके कर्मचारियों पर हमला करते हुए जबरन वसूली की मांग करने लगे।’’
नायगांव पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 386 (जबरन वसूली), 324 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 452 (जबरन घर में घुसना), 143 (गैरकानूनी सभा), 147 (दंगा), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 120-बी (आपराधिक साजिश), शस्त्र अधिनियम तथा मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) भी लगाया है और मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)