कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, उद्धव सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार पाए गए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार (Photo Credit- ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar)  ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus Positive)  पाए गए हैं.औरंगाबाद के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्तार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई में अपने घर पर पृथकवास में हैं.  वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है. वहीं इसके पहले

राज्य के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। यह सभी फिलहाल ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के एक और मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

मंत्री अब्दुल सत्तार पाए गए कोरोना पॉजिटिव:

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा चपेट में हैं. पिछले एक हफ्ते से राज्य में हर दिन 8 हजार से ज्यदा कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं करीब दो लोगों की मौत हो रही है.

Share Now

\