देश की खबरें | महाराष्ट्र: सतारा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक परिवार के चार लोगों की हत्या करने और उनके शवों को जंगल में फेंकने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, दो सितंबर महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक परिवार के चार लोगों की हत्या करने और उनके शवों को जंगल में फेंकने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

मेधा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद सिंह साबले ने कहा कि सतारा पुलिस ने सोमवार को योगेश निकम को तुषार और विशाल जाधव नाम के दो भाइयों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी।

यह भी पढ़े | Union Cabinet Approves Mission Karmayogi: मोदी सरकार ने मिशन कर्मयोगी योजना को दी मंजूरी, जम्मू-कश्मीर के लिए राज बिल भी पास.

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने मुंबई स्थित सुरक्षा एजेंसी में भाइयों को नौकरी का वादा कर उनसे 40,000 रुपये लिए थे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में दोनों को मुंबई ले जाने के बहाने सतारा बुलाया और लोहे के रॉड से मारने के बाद जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने बाद उन्होंने उन दोनों की लाश जवाली तहसील में एक गडढे में फेंक दी।

यह भी पढ़े | P Chidambaram Attacks on PM Modi: भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी के 2013 के ट्वीट को लेकर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- मैं भी यही कहना चाहता हूं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दोनों के माता-पिता को सूचित किया कि उन्हें काम मिल गया है और फिलहाल प्रशिक्षण कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि बेटों से बात नहीं होने पर चिंता के मारे उनके माता-पिता ने निकम से संपर्क किया जिसने उन्हें भी सतारा आने के लिए कहा और उनकी भी इसी तरह से हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को जवाली के घाट क्षेत्र में एक महिला और पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद इन हत्याओं की बात सामने आई। जांच में पता चला कि वे दोनों सांगली जिले के कुपवाड़ा तहसील के थे और वहां के थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।

उन्होंने कहा कि आगे जांच करने पर निकम का नाम सामने आया और उसने हत्याओं की बात कबूल ली है। निकम के खिलाफ भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\