देश की खबरें | महाराष्ट्र: पालघर भीड़ हत्या मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ठाणे की एक अदालत ने सोमवार को पालघर भीड़ हत्या मामले में गिरफ्तार 47 लोगों को जमानत दे दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, सात दिसंबर ठाणे की एक अदालत ने सोमवार को पालघर भीड़ हत्या मामले में गिरफ्तार 47 लोगों को जमानत दे दी।

जिला न्यायाधीश पी पी जाधव ने आदेश दिया कि आरोपियों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की जमानत राशि पर रिहा किया जाए।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति को अवॉर्ड लौटाने जा रहे 30 खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने रोका.

पिछले महीने अदालत ने इस मामले में चार आरोपियों को जमानत दे दी थी।

इस मामले में अब तक करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने किया Agra Metro प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ.

आवेदकों की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता अमृत अधिकारी और अतुल पाटिल ने अदालत में पेश होकर कहा कि इस घटना में उनके मुवक्किलों की कोई भूमिका नहीं थी और पुलिस ने उन्हें महज संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के गढ़चिरौली में 16 अप्रैल, 2020 को उग्र भीड़ ने दो साधुओं महाराज कल्पवृक्ष गिरि (70), सुशीलगिरि महाराज 30) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगडे (30) को पीट-पीटकर मार डाला था।

महाराष्ट्र पुलिस की सीआईडी (अपराध) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\