देश की खबरें | आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ महा विकास आघाड़ी का प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. डॉ बी आर आंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को यहां विपक्षी सदस्यों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया तथा कहा कि देश संविधान के शिल्पी का अपमान नहीं बर्दाश्त करेगा।
नागपुर (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर डॉ बी आर आंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को यहां विपक्षी सदस्यों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया तथा कहा कि देश संविधान के शिल्पी का अपमान नहीं बर्दाश्त करेगा।
महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने नीली टोपियां और मफलर लगाकर नागपुर के संविधान चौक से मार्च निकाला।
वे ‘बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ नारा लगाते हुए विधान भवन परिसर की सीढ़ियों पर पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों में विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस नेता नाना पटोले, नितिन राउत, विजय वडेट्टीवार, भाई जगताप, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे, सचिन अहीर, वरुण सरदेसाई, भास्कर जाधव और राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार शामिल थे।
बुधवार को तब एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया जब कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए शाह पर कड़ा हमला किया और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं ने उनका बचाव किया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस के ‘आंबेडकर विरोधी’ रुख को उजागर कर दिया है।
विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी आंबेडकर का अपमान है।
महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस समय नागपुर में चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)