देश की खबरें | ऋषिकेश एम्स के पास तीमारदारों के रहने, खाने के लिए बनेगा माधव सेवा विश्राम सदन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाऊ राव देवरस सेवा न्यास ऋषिकेश एम्स के पास मरीजों व उनके तीमारदारों को बहुत मामूली दरों पर आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक विश्राम सदन बनाएगा।

ऋषिकेश, 10 जून भाऊ राव देवरस सेवा न्यास ऋषिकेश एम्स के पास मरीजों व उनके तीमारदारों को बहुत मामूली दरों पर आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक विश्राम सदन बनाएगा।

न्यास के ट्रस्टी सजंय गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि यहां साढ़े तीन एकड़ लीज की भूमि पर बनने वाले माधव सेवा विश्राम सदन में 400 लोगों को मामूली दरों पर ठहरने और भोजन की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि विश्राम सदन अगले साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा जिसका उपयोग हर धर्म और जाति के लोग कर सकेंगे।

गर्ग ने बताया कि विश्राम सदन का 12 जून को भूमि पूजन होना है और 13 जून को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी, योग गुरू बाबा रामदेव, कथावाचक संत विजय कौशल और संघ के सर कार्यवाह गोपाल कृष्ण शर्मा के हाथों उसका शिलान्यास किया जाएगा।

न्यास की तरफ से बनाया जाने वाला यह छठा भवन होगा। इसी प्रकार के पाँच सदन देश के कई एम्स के रोगियों व उनके तीमारदारों की सेवा में पहले से चल रहे हैं जहां आवास के साथ ही भोजन की सुविधा भी उपलब्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\