देश की खबरें | उपराज्यपाल ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने से रोका: सिसोदिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच खींचतान के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने स्कूली शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने पर रोक लगा दी है।
नयी दिल्ली, 12 जनवरी दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच खींचतान के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने स्कूली शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने पर रोक लगा दी है।
शिक्षा विभाग का भी कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने प्रशिक्षण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और इसे उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के पास भेजा था लेकिन उन्होंने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि प्रशिक्षण देश में ही किया जा सकता है।
आरोपों पर उपराज्यपाल कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
सिसोदिया ने कहा, “उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने 30 शिक्षकों के प्रशिक्षण के प्रस्ताव को उपराज्यपाल के पास भेजा था। उन्होंने कहा कि देश में ही प्रशिक्षण दिया जा सकता है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने सेवा विभाग को “असंवैधानिक रूप से” अपने कब्जे में लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा बच्चों के हित में लिए गए फैसले को पलट दिया है।
उपराज्यपाल पर बरसते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने से शिक्षकों को रोकना अनुचित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)