देश की खबरें | लॉकडाउन अतीत की नीति है कोविड के प्रसार को रोकने का उपाय नहीं :कर्नाटक के मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ डी.के. सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन अब कोविड-19 के प्रसार को रोकने का उपाय नहीं है क्योंकि यह अतीत की नीति है और कर्नाटक में इसे लागू करने पर विचार नहीं किया जा रहा है।
बेंगलुरु, सात जनवरी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ डी.के. सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन अब कोविड-19 के प्रसार को रोकने का उपाय नहीं है क्योंकि यह अतीत की नीति है और कर्नाटक में इसे लागू करने पर विचार नहीं किया जा रहा है।
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा राज्य के छह जिलों, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, मांडया, मैसुरु, उडुपी और कोलार में संक्रमण का तीव्र गति से प्रसार हो रहा है तथा इन जिलों में संक्रमण दर भी अधिक है।
मंत्री ने कहा, ‘‘हम जिला प्रशासन से संपर्क में हैं। हम संक्रमण की गति धीमी करने की हर कोशिश कर रहे है।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि ओमीक्रोन ज्यादा घातक नहीं है लेकिन जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है उन्हें खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ मामलों में मौत तक हो सकती है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है। यह अब अतीत की नीति हो चुकी है। यह तब लगाया गया था जब उपाय नहीं था। अब, हम जानते हैं कि संक्रमण का उपचार कैसे करना है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण लॉकडाउन सरकार के विचारार्थ विषय नहीं है।’’
मंत्री ने राज्य में कोविड टीकाकरण का जिक्र करते हुए कहा कि पात्र लोगों में 99 प्रतिशत को पहली खुराक और 80 प्रतिशत को दूसरी खुराक लग चुकी है।
बेंगलुरु में संक्रमण दर पांच प्रतिशत को पार कर जाने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संक्रमण दर को लेकर चिंता करने की कोई वजह नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप संक्रमण को नहीं रोक सकते क्योंकि यह वैश्विक स्तर पर हो रहा है। हालांकि, आप इसकी गति धीमी कर सकते हैं। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)