लॉकडाउन : दिल्ली हवाई अड्डा अपने टर्मिनलों की मजबूती संबंधी कदम पर कर रहा है गौर

चार दिन पहले सिंगापुर सरकार ने घोषणा की थी कि चांगी हवाई अड्डा अपने दो टर्मिनलों को अगले महीने से डेढ़ साल तक के लिए बंद करेगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते विमान यात्रियों की संख्या बहुत घट गयी है।

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल दिल्ली हवाई अड्डा संचालक ‘डायल’ एयरलाइनों के साथ मिलकर लॉकडाउन के बाद की स्थिति में विमान यातायात मांग का आकलन कर रहा है और इसका मूल्यांकन कर रहा है कि टर्मिनलों की मजबूती संबंधी कदम उठाने की जरूरत है या नहीं।

चार दिन पहले सिंगापुर सरकार ने घोषणा की थी कि चांगी हवाई अड्डा अपने दो टर्मिनलों को अगले महीने से डेढ़ साल तक के लिए बंद करेगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते विमान यात्रियों की संख्या बहुत घट गयी है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल हैं जबकि सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर चार टर्मिनल हैं।

जीएमआर ग्रुप की अगुवाई वाले दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (डायल) ने एक बयान में स्पष्ट किया कि उसका वर्तमान विस्तार कार्य को टालने की तत्काल कोई योजना नहीं है।

हवाई अड्डा संचालक ने एक बयान में कहा, ‘‘ परिचालन पर निलंबन हट जाता है तब डायल एयरलाइनों के साथ घरेलू मांग की मात्रा का मूल्यांकन करेगा। टर्मिनलों के परिचालन की मजबूती की संभावना समेत विभिन्न विकल्पों पर एयरलाइनों की जरूरतों एवं सरकारी अधिसूचनाओं/परामर्श ,जो समय समय पर जारी किये जाएंगे, के आधार पर गौर किया जा रहा है। ’’

डायल ने कहा, ‘‘ लॉकडाउन के चलते वाणिज्यिक परिचालन पर रोक के दौरान दिल्ली हवाई अड्डा रोजाना 25-30 परिचालनों मुख्य तौर पर मालवाहक एवं निकालने संबंधी अभियानों को संभालनता है। फिलहाल, किसी भी विस्तार कार्य को टालने की तत्काल कोई योजना नहीं है।’’

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। फलस्वरूप सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें फिलहाल स्थगित कर दी गयी हैं।

हालांकि मालवाहक उड़ानों, अपतटीय हेलीकॉप्टर उड़ानों, मेडिकल बचाव उड़ानों एवं डीजीसीए से मंजूरी प्राप्त विशेष उड़ानों को लॉकडाउन के दौरानपरिचालन की अनुमति है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\