नयी दिल्ली, 22 मार्च राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, जाने माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर आदि को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसके अलावा जाने माने शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्म श्री दिया गया। उनका निधन पिछले वर्ष हो गया था।
राष्ट्रपति भवन द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एस एम कृष्णा को पद्म विभूषण प्रदान किया। जाने माने वास्तुकार बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत) को भी पद्म विभूषण प्रदान किया गया।
कुमार मंगलम बिरला, प्रोफेसर कपिल कपूर, आध्यात्मिक नेता कमलेश पटेल और सुमन कल्याणपुर को पद्म भूषण प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी थी। इनमें से 54 लोगों को बुधवार को पुरस्कार प्रदान किए गए। तीन लोगों को पद्म विभूषण, चार लोगों को पद्म और 47 लोगों को पद्म श्री सम्मान दिए गए।
पद्म पुरस्कर तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं जिसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं। वर्ष 2019 के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न किसी को प्रदान नहीं किया गया है।
जिन लोगों को आज सम्मानित किया गया उनकी सूची इस प्रकार है:
पद्म विभूषण----------------------
बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत)
जाकिर हुसैन
एस एम कृष्णा
पद्म भूषण-------------------------
कुमार मंगलम बिड़ला
सुमन कल्याणपुर
कपिल कपूर
कमलेश डी पटेल
पद्म श्री--------------------------
जोधया बाई बैगा
उषा बारले
एस चंद्रशेखर
रमण चेरूवयाल
भानुभाई चुनीलाल चितारा
नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत)
हेम चंद्र गोस्वामी
प्रतिकाना गोस्वामी
मोदादुगु विजय गुप्ता
भीखू रामजी इदाते
रतन सिंह जग्गी
बिक्रम बहादुर जमातिया
राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत)
रतन चंद्र कर
महीपत कवि
मगुनी चरण कुंवर
अरविंद कुमार
राइजिंगबोर कुर्कलंग
हीराबाई लोबी
प्रभाकर भानुदास मांडे
नादोजा पिंडीपापनहल्ली मुनिवेंकटप्पा
प्रो. महेंद्र पाल
डॉ. नलिनी पार्थसारथी
हनुमंत राव पसुपुलेटी
रमेश पतंगे
वी पी अप्पुकुट्टन पोडुवल
एस आर डी प्रसाद
सी वी राजू
बी रामकृष्णा रेड्डी
मंगला कांता राय
मनोरंजन साहू
कोटा सच्चिदानंद शास्त्री
गुरचरण सिंह
लक्ष्मण सिंह
प्रकाश चंद्र सूद
निहुनुओ सोरही
एस सुब्बारमन
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
धनीराम टोटो
तुला राम उप्रेती
डॉ. गोपालसामी वेलुचामी
कर्म वांग्चु (मरणोपरांत)
गुलाम मुहम्मद जाज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)