देश की खबरें | पौड़ी में तेंदुए ने मासूम को निवाला बनाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए ने पांच वर्षीय एक बालक को अपना निवाला बना लिया । घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी है ।

देश की खबरें | पौड़ी में तेंदुए ने मासूम को निवाला बनाया

पौड़ी, 22 नवंबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए ने पांच वर्षीय एक बालक को अपना निवाला बना लिया । घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी है ।

वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि घटना निशनी गांव में शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई जब पीयूष खेतों में खेलकर पगडंडी से अपने घर की ओर आ रहा था ।

उन्होंने बताया कि रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा और खींच कर खेतों में ले गया । शोर-शराबा करने पर तेंदुआ पीयूष को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो गया है । नेगी ने बताया कि अभी तेंदुए की दहशत बरकरार है क्योंकि वह बार-बार उस स्थान पर आ रहा है जहां वह बच्चे को मार कर छोड़ गया था ।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग पिंजरा लगाने की कोशिश कर रहा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

15 मई से सभी 32 एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएंगी फ्लाइट? एविएशन मिनिस्टर ने एयरलाइन के अधिकारियों संग की बैठक

IPL 2025 के लिए विदेशी खिलाड़ी आएंगे वापस, BCCI ने जताई उम्मीद, अन्य बोर्डों के साथ बातचीत जारी

India vs England: 'विराट कोहली के संन्यास से इंग्लैंड को बड़ा फायदा होगा...' मोईन अली का बयान

Ayurveda Day: अब हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा 'आयुर्वेद दिवस', सरकार ने महर्षि चरक को सम्मान देने के लिए बदली तारीख

\