देश की खबरें | कानून मंत्री मेघवाल ने कांग्रेस पर लगाया आंबेडकर को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर बी आर आंबेडकर को उचित सम्मान नहीं देने और पहले लोकसभा चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित करने का आरोप लगाया।

मेघवाल ने यहां मीडिया से बातचीत में भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त आयोग के गठन का श्रेय आंबेडकर को दिया और साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘‘जो संविधान की बात करती है, उसने आंबेडकर को कभी वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने आंबेडकर के समर्थकों से मतपत्र पर दो बार वोट कराया, जिससे मतपत्र अवैध हो गया और उनकी हार हुई।

मेघवाल ने कहा कि आंबेडकर ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा था लेकिन निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मेघवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के समक्ष आंबेडकर का प्रतिवेदन अब भी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलीपुर रोड स्थित आंबेडकर के आवास को स्मारक में तब्दील कराया था। साथ ही विधि मंत्री ने दावा किया ‘‘लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।’’

मंत्री ने आंबेडकर को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उद्यम निधि की स्थापना करके अनुसूचित जाति के उद्यमियों का विकास सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने सामाजिक सशक्तीकरण के लिए बहुत कम काम किया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कदम उठाए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)