देश की खबरें | मोहाली हमले में इस्तेमाल किया गया लॉंचर बरामद हुआ : पंजाब पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में खुफिया विंग मुख्यालय पर रॉकेट चालित ग्रेनेड दागने में इस्तेमाल किया गया लॉंचर बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा इस मामले में कई संदिग्धों को पकड़ा गया है।
चंडीगढ़, 10 मई पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में खुफिया विंग मुख्यालय पर रॉकेट चालित ग्रेनेड दागने में इस्तेमाल किया गया लॉंचर बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा इस मामले में कई संदिग्धों को पकड़ा गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि राज्य में माहौल खराब करने वालों को ‘‘कड़ी से कड़ी’’ सजा दी जाएगी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी. के. भावरा ने कहा कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
मोहाली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई है। हमले में इस्तेमाल किए गए लांचर को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले में सभी सुरागों का बारीकी से पता लगाया जा रहा है।"
इससे पहले, मान ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी. के. भवरा और खुफिया इकाई के शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां बैठक की पुलिस प्रमुख को घटना की गहराई से जांच करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।
इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में राज्य की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजनीतिक दलों ने इसे ‘‘परेशान करने वाली’’ और ‘‘चौंकाने वाली’’ घटना करार दिया है।
मान ने बैठक के बाद कहा, ‘‘ माहोली में कल हुई घटना के सिलसिले में मैंने डीजीपी और खुफिया इकाई के अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी तथ्य सामने आ रहे हैं। कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं और अन्य कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहता हूं कि जो कोई भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। ’’
मान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही और शाम तक चीजें अधिक स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ बहुत जल्द अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।’’
इससे पहले, मान ने ट्वीट करके बताया था कि पंजाब पुलिस मोहाली में हुए धमाके की जांच कर रही है।
मान ने ट्वीट किया था, ‘‘ पंजाब पुलिस मोहाली में हुए विस्फोट की जांच कर रही है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’’
वहीं खुफिया विंग मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भावरा ने पत्रकारों को मोहाली में बताया कि एक प्रोजक्टाइल इमारत से टकराया था और उसमें जिस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया वह टीएनटी प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि जब वारदात हुई उस वक्त कमरे में कोई नहीं था। साथ ही डीजीपी ने कहा कि लेकिन यह हमारे लिए एक चुनौती है और हम इस मामले को सुलझाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।
इस सवाल पर कि क्या यह आतंकी हमला था और क्या इसमें खालिस्तानी कोण भी है तो भावरा ने कहा कि जो भी होगा जांच में सामने आ जाएगा और हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा ''हमे सुराग मिले हैं और जल्द ही हम मामले का खुलासा कर देंगे।''
प्राथमिक जांच में दो लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है जो कार से आए थे और उन्होंने आरपीजी को इमारत पर दागा।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में हरियाणा के करनाल में पाकिस्तान से संबद्ध चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था और पंजाब के तरन तारन जिले से 1.50 किलोग्राम आरडीएक्स (विस्फोटक) से भरा एक आईईडी बरामद हुआ था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले, 24 अप्रैल को चंडीगढ़ की बुरैल जेल के पास एक विस्फोटक उपकरण भी बरामद हुआ था।
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने इस घटना को कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया और कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में धमाका उन ताकतों का कायरतापूर्ण कृत्य है, जो राज्य की शांति को भंग करना चाहते हैं। पंजाब सरकार इस घटना में शामिल लोगों को बख्शेगी नहीं और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
‘आप’ के एक अन्य सांसद संदीप पाठक ने कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय है।
पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमला निंदनीय है। मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।’’
वहीं, विपक्षी दलों ने राज्य में आप सरकार पर निशाना साधा और मान को कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर ध्यान देने को कहा।
कांग्रेस विधायक एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमले की यह घटना चिंताजनक है और यह राज्य की शांति के लिए खतरा है।
बाजवा ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई पर हमला चिंताजनक है। कुछ दिन पहले तरन तारन जिले में आरडीएक्स मिला था। पंजाब पहले ही बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना कर चुका है, हम पंजाब में बड़ी मशक्कत से स्थापित की गई शांति के साथ खिलवाड़ बर्दाशत नहीं कर सकते।’’
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी मोहाली धमाके की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि खुफिया मुख्यालय की इमारत में धमाका चिंताजनक है और स्थानीय पुलिस द्वारा इसे ‘‘मामूली’’ बताए जाने पर भी उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया।
मोहाली पुलिस ने सोमवार को कहा था कि मुख्यालय में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली है।
शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री को पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है।’’
आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कंग ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में हुआ धमाका दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी शांति एवं सद्भाव के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इससे पंजाब विरोधी ताकतों की घबराहट का अंदाजा लगाया जा सकता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)