कोविड-19: कर्नाटक में कोविड-19 से दो और मौतें होने से मृतक संख्या 35 पहुंची़; 22 नए मामले सामने आए

दो मृतकों में एक दक्षिण कन्नड़ की 80 वर्षीय एक महिला है, जिसे आघात पड़ने की शिकायत के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जमात

बेंगलुरु, 14 मई कर्नाटक में कोविड-19 से दो और मौत होने से मृतकों की संख्या 35 हो गई, जबकि संक्रमण के 22 नए मामलों की पुष्टि होने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 981 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दो मृतकों में एक दक्षिण कन्नड़ की 80 वर्षीय एक महिला है, जिसे आघात पड़ने की शिकायत के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोविड-19 की पुष्टि होने पर, उसे 26 अप्रैल को जिले के नामित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आज उसकी मृत्यु हो गई।

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के 60 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर निमोनिया, हाइपोटेंशन के साथ सांस लेने में परेशानी और मधुमेह की समस्याओं के साथ बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज हृदय गति रुकने के कारण उसकी मौत हो गयी।

विभाग ने अपने अपडेट में कहा, ‘‘पिछली शाम से आज दोपहर तक 22 नए मामले सामने आए हैं... अब तक कोविड-19 के 981 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 35 मौतें शामिल हैं और 456 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।’’

इन 22 नए मामलों में से पांच बेंगलुरु शहर से सामने आये हैं, जबकि मंड्या, गडग और बीदर से चार-चार, दावणगेरे से तीन और बेलगावी और बगलकोट के एक-एक मामला सामने आया है।

इन 22 संक्रमितों में चार बच्चे शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\