कोविड-19 : महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 1,495 मामले आए सामने
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अभी तक 25,922 मामले सामने आ चुके हैं और 975 की इससे जान गई है।
मुम्बई, 13 मई महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,495 मामले सामने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर बुधवार को 25,922 हो गए। वहीं और 54 लोगों की जान गई है, जिनमें से 40 केवल मुम्बई के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अभी तक 25,922 मामले सामने आ चुके हैं और 975 की इससे जान गई है।
इनमें से मुम्बई में ही 15,747 मामले सामने आए हैं और वहां 596 लोगों की जान गई है।
उन्होंने बताया कि 422 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। अभी तक कुल 5,547 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ जान गंवाने वाले 54 लोगों में से 40 मुम्बई के, छह पुणे के और जलगांव, सोलापुर और औरंगाबाद के दो-दो लोग शामिल हैं। वहीं वसई-विरार और रत्नागिरी में एक-एक व्यक्ति की जान गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से 975 लोगों की जान जा चुकी है।’’
उन्होंने बताया कि पुण में कोविड-19 के 2,830 मामले सामने आए हैं। पूरे पुणे संभाग में 3,606 मामले हैं और यहां 193 लोगों की जान गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)