कोविड-19 : निषिद्ध क्षेत्र आदेश के बाद पुणे में कर्फ्यू लगाया गया
शहर के एक बड़े इलाके को पहले ही लॉकडाउन का कड़ाई कराने के लिए सील कर दिया गया था।
पुणे, 20 अप्रैल कोरोना वायरस के संक्रमण अधिक मामले आने की वजह से पुणे नगर निगम के इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को पूरे पुणे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।
शहर के एक बड़े इलाके को पहले ही लॉकडाउन का कड़ाई कराने के लिए सील कर दिया गया था।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोगों की निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी तरह की आवाजाही को कड़ाई से रोका जा सके।
अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, फार्मेसी, आपात परिवहन सेवा, नगर निकाय के कर्मी और सरकारी क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रहे लोगों को इससे छूट दी गई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ निषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की दुकानें जैसे किराना, डेयरी, सब्जी और फल की सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेंगी।’’
उल्लेखनीय है कि पुणे और पिम्परी चिंचवड़ नगर निगम ने रविवार को अपने अधीन आने वाले इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था।
पुणे उन शहरों में है जिसके बार में केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि वहां स्थिति गंभीर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)