KKR vs GT IPL 2023 Match 39: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 180 रनों का टारगेट, रहमानुल्लाह गुरबाज़ के आतिशी अर्धशतक के बाद आंद्रे रसेल ने खेली धुआंधार पारी

हार्दिक पंड्या का स्वयं नई गेंद संभालने का फैसला सही साबित नहीं हुआ. पहले एन जगदीशन (15 गेंदों पर 19 रन) ने उन पर लगातार तीन चौके जमाए जबकि गुरबाज ने उनके अगले ओवर में दो छक्के लगाए. गुरबाज ने इसके बाद शमी और अफगानिस्तान के अपने साथी राशिद पर भी छक्के जमाए.

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में शनिवार को यहां सात विकेट पर 179 रन बनाए. गुरबाज ने 39 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली.

उनके अलावा आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा नूर अहमद (21 रन देकर दो) और जोश लिटिल (25 रन देकर दो) ने भी विकेट हासिल किए. KKR vs GT IPL 2023 Match 39 Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के सामने रखा 180 रनों का टारगेट, सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बल्ले से मचाया कोहराम

आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गुरबाज की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत के दम पर पावर प्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए.

हार्दिक पंड्या का स्वयं नई गेंद संभालने का फैसला सही साबित नहीं हुआ. पहले एन जगदीशन (15 गेंदों पर 19 रन) ने उन पर लगातार तीन चौके जमाए जबकि गुरबाज ने उनके अगले ओवर में दो छक्के लगाए. गुरबाज ने इसके बाद शमी और अफगानिस्तान के अपने साथी राशिद पर भी छक्के जमाए.

इस बीच शमी ने जगदीशन को पगबाधा और शार्दुल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. केकेआर का शार्दुल को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि वह खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद रन गति कुछ धीमी पड़ी लेकिन गुरबाज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. लिटिल ने इस बीच कसी हुई गेंदबाजी की तथा वेंकटेश अय्यर (11) और कप्तान नितीश राणा (चार) को तीन गेंदों के अंदर आउट करके केकेआर का मध्यक्रम झकझोर दिया.

गुरबाज और रिंकू सिंह ने बीच-बीच में ढीली गेंदों पर लंबे शॉट लगाए जिससे केकेआर बीच के नौ ओवर में 73 रन बनाने में सफल रहा. गुरबाज हालांकि इसके बाद हम वतन नूर अहमद और राशिद के प्रयासों से पवेलियन लौट गए. लेग स्पिनर नूर अहमद ने उसके बाद रिंकू की पारी का भी अंत किया, जिन्होंने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए. रसेल ने राशिद पर दो छक्के लगाए. उन्होंने शमी की पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले इस गेंदबाज पर छक्का और चौका लगाया. डेविड वीज आठ रन बनाकर नाबाद रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\