देश की खबरें | केरल के पुलिसकर्मी जनता को ‘बॉस’ समझने की सोच रखें: मुख्यमंत्री विजयन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि पुलिसकर्मियों को यह सोच रखनी होगी कि जनता ही उनकी ‘बॉस’ है।
त्रिशूर (केरल), 14 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि पुलिसकर्मियों को यह सोच रखनी होगी कि जनता ही उनकी ‘बॉस’ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस का रुख पिछले कुछ वर्षों में लोगों के प्रति अधिक मैत्रीपूर्ण हो गया है, लेकिन इस बात की हमेशा आशंका बनी रहती है कि समाज का नकारात्मक प्रभाव पुलिस बल के कुछ सदस्यों पर पड़ सकता है।
विजयन ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ ‘‘सख्त कार्रवाई’’ की जाएगी जो अपने कर्तव्यों से विमुख हो जाते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कुछ अधिकारियों को ऐसी कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप पुलिस बल छोड़ना पड़ा या उन्हें हटा दिया गया। मुख्यमंत्री केरल पुलिस अकादमी में उप निरीक्षकों की ‘पासिंग-आउट परेड’ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नए सदस्यों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन इस तरह से करने का आग्रह किया, जिससे दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित हो। उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह सोच रखनी होगी कि जनता ही आपकी ‘बॉस’ है। आपको इसी तरह लोगों की सेवा करनी चाहिए।’’
विजयन ने रंगरूटों को यह भी याद दिलाया कि जन-हितैषी दृष्टिकोण के बावजूद, उन्हें सतर्क रहना चाहिए तथा ‘‘आतंकवादी और सांप्रदायिक कृत्यों’’ जैसी गलत गतिविधियों के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने नए अधिकारियों से साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निरंतर प्रभावशीलता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)