देश की खबरें | केरल: विपक्ष के नेता ने यूक्रेन से राज्य के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए विदेश मंत्री को लिखा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. वी. सतीशन ने रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा।

तिरुवनंतपुरम, 24 फरवरी केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. वी. सतीशन ने रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा।

पत्र में विपक्ष के नेता ने कहा है कि करीब 20,000 भारतीय, जिनमें अधिकतर मलयाली हैं, यूक्रेन में फंसे हुए हैं तथा उड़ानों की भारी कमी एवं बढ़ते किराये के चलते खासकर विद्यार्थी विमान किराया देने में असमर्थ हैं।

सतीशन ने कहा, ‘‘ युद्ध के तेज होने के बीच यूक्रेन ने भी अपने बड़े हवाईअड्डों को बंद करना शुरू कर दिया है क्योंकि हवाई पट्टी को खतरा है। यहां इन विद्यार्थियों के परिवार अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर चिंतिंत हैं।’’

उन्होंने विदेश मंत्रालय से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘त्वरित कदम’ उठाने की अपील की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद के. सुधारकरन ने भी बुधवार को ऐसा ही एक पत्र केंद्रीय मंत्री को भेजा था।

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने भी यूक्रेन में भारतीयों के समक्ष पेश आ रही समस्याओं का जिक्र किया है।

बुधवार को मुरलीधरन ने कोट्टायम में पत्रकारों से कहा था कि यूक्रेन में बढ़ते तनाव के मद्देनजर वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए जरूरत के हिसाब से और उड़ानों का इंतजाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में 20,000 भारतीयों, जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं, की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करना केंद्र सरकार का दायित्व है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\