ताजा खबरें | केरल के राज्यपाल ने माकपा के केरल सचिव को ‘जॉनी’ बताया
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. केरल के राज्यपाल और प्रदेश में सत्तारूढ़ दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है और ताजा मामले में आरिफ मोहम्मद खान ने पार्टी के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन को ‘जॉनी’ करार दिया। इससे दो दिन पहले माकपा के वरिष्ठ नेता ने खान को ‘कार्यवाहक राज्यपाल’ बताया था।
तिरुवनंतपुरम, 13 अक्टूबर केरल के राज्यपाल और प्रदेश में सत्तारूढ़ दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है और ताजा मामले में आरिफ मोहम्मद खान ने पार्टी के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन को ‘जॉनी’ करार दिया। इससे दो दिन पहले माकपा के वरिष्ठ नेता ने खान को ‘कार्यवाहक राज्यपाल’ बताया था।
खान ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से ‘बात’ करेंगे।
जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि गोविंदन ने उन्हें ‘कार्यवाहक राज्यपाल’ करार दिया है, तब उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन ‘जॉनियों’ के साथ नहीं उलझूंगा।’’
खान ने यह भी कहा कि इससे गोविंदन को संविधान की समझ का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘उनका भला हो।’’
राज्य में कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के बारे में सूचना पाने के लिए खान द्वारा मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तलब किये जाने के बाद से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के बीच टकराव चल रहा है।
शुक्रवार को खान ने विजयन पर राज्य में ‘राष्ट्र के विरूद्ध हो रहे अपराधों’ के बारे में अंधेरे में रखने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस संबंध में केंद्र एवं राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजेंगे।
इसके बाद खान पर पलटवार करते हुए गोविंदन ने उन्हें ‘कार्यवाहक राज्यपाल’ करार दिया और कहा कि ‘हमें डराने की चेष्टा न करें।’
प्रदेश माकपा सचिव ने यह भी कहा कि खान की यह धमकी कि वह मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के बारे में केंद्र और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करेंगे, ‘महज अफवाह’ है।
इस बीच कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा ने खान और माकपा के बीच टकराव को ‘नाटक’ करार देते हुए कहा कि जब भी सत्तारूढ़ वाममोर्चा सरकार मुश्किल में होती है तो दोनों पक्ष यह नाटक करते हैं।
उसने कहा, ‘‘ हमेशा की भांति वे शीघ्र ही समझौता भी कर लेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)