देश की खबरें | केरल: मेडिकल के पांच छात्रों की दुर्घटना में मौत, परिवार और दोस्तों में मातम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अलाप्पुझा जिले में रात को कार से घूमने निकले मेडिकल के पांच छात्रों की एक दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद उनके परिवार तथा दोस्तों के बीच मातम छा गया।
अलाप्पुझा (केरल), तीन दिसंबर अलाप्पुझा जिले में रात को कार से घूमने निकले मेडिकल के पांच छात्रों की एक दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद उनके परिवार तथा दोस्तों के बीच मातम छा गया।
दुर्घटना से कुछ ही समय पहले छात्रों से बात करने वाले अभिभाक और छात्रावास में साथ रहने वाले उनके अन्य साथी गमगीन दिखे।
यहां वंदनम राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र सोमवार रात किराए पर ली गई एक कार में घूम रहे थे। लेकिन उनकी कार के केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस से टकरा जाने के पांच छात्रों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान कन्नूर के मोहम्मद अब्दुल जब्बार, लक्षद्वीप के मोहम्मद इब्राहिम, मलप्पुरम के देवनंदन, अलाप्पुझा के आयुष शाजी और पलक्कड़ के श्रीदीप के रूप में हुई है।
टीवी चैनलों पर दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बरसात की रात में तेज रफ्तार कार एक यात्री बस से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसे काटकर उसमें सवार युवकों को बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।
एमबीबीएस के एक छात्र ने बताया कि मरने वालों में से एक उसके कमरे में रहने वाला उसका साथी था और उसने पिछली रात उससे कहा था कि वह फिल्म देखने जा रहा है।
एक अन्य पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनल के माध्यम से यह खबर मिली। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित छात्र के माता-पिता इंदौर में हैं। उन्हें सोमवार को ही दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया था और वे यहां आ रहे हैं।
पलक्कड़ के मूल निवासी श्रीदीप के घर पर उनके भावुक पिता को अपना चेहरा ढककर अवाक बैठे देखा जा सकता है। उनके एक शिक्षक, जो इस त्रासदी के बारे में जानने के बाद घर पहुंचे, ने याद करते हुए कहा, ‘‘वह मेरा लड़का था... वह बहुत प्रतिभाशाली छात्र था। मैंने उसे चार साल तक स्कूल में पढ़ाया।’’
इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इसे ‘अत्यंत दुखद घटना’ करार दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)