देश की खबरें | केजरीवाल को सलमान और सैफ की चिंता, दिल्ली के गरीब मुसलमानों की नहीं: कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिल्मी सितारों सलमान खान और सैफ अली खान की चिंता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के गरीब मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है।
नयी दिल्ली, 16 जनवरी कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिल्मी सितारों सलमान खान और सैफ अली खान की चिंता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के गरीब मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना को लेकर केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भाजपा की डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्ती की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम नागरिक क्या उम्मीद कर सकते हैं?’’
मसूद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मुंबई में कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े होते हैं। लेकिन दिल्ली के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते। जब जहांगीरपुरी में दंगा हो रहा था और सरेआम गोलियां चल रही थीं, तो उस पर इन्होंने एक लफ्ज़ नहीं बोला। अगर केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए जहांगीरपुरी में जाकर बैठ जाते, तो इतना नुकसान न हुआ होता।’’
उनका कहना था कि जब बिलकिस बानो के गुनहगारों को फूल-मालाएं पहनाई जा रही थीं, तो आप के नेता जवाब देने से भी बच रहे थे।
लोकसभा सदस्य मसूद ने दावा किया, ‘‘सीएए के समय जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बच्चों पर लाठियां चलाई जा रही थीं, तो केजरीवाल एक शब्द बोलने को तैयार न थे। तब उन्हें दिल्ली के मुसलमानों की चिंता नहीं हुई। निजामुद्दीन मरकज पर ताला लगाने की बात हुई तो आप खामोश रहे।’’
उन्होंने कहा कि कमाल की बात है कि आज आम आदमी पार्टी के मुखिया को सलमान और सैफ की चिंता हो रही है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल को दिल्ली के गरीब मुसलमानों की कोई चिंता नहीं है। आज आप का चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है।’’
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)