देश की खबरें | कर्नाटक के मंत्री एक साल का अपना वेतन कोविड राहत कोष में दान करें : राज्य सरकार

बेंगलुरु, 13 मई कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों को अपना एक साल का वेतन कोविड राहत कोष में दान देने का आदेश दिया है।

राज्य मंत्रिमंडल ने कुछ दिन पहले इस संबंध में फैसला किया था।

आदेश 11 मई को पारित किया गया और यह एक मई से एक साल के लिए प्रभावी हो गया।

यह आदेश मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के निर्देश पर दिया गया है।

राज्य में रोजाना 40,000-50,000 कोविड-19 के मामले आ रहे हैं और करीब छह लाख मरीज उपचाराधीन हैं।

इसकी वजह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और जरूरी दवाइयों की कमी हो गयी है।

सरकार ने 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगायी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)