देश की खबरें | बाढ़-बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 15 अक्टूबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत कार्य करने के लिए आवश्यक धनराशि जारी की जा रही है।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: कटरा में सुरक्षा की निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं ड्रोन: 15 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कल (शुक्रवार) सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करूंगा और मैं आवश्यक धनराशि भी जारी कर रहा हूं।’’

वह उत्तर कर्नाटक के कई हिस्सों में आयी बाढ़ को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, यहां जानें कैंडिडेट नाम.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमारे जिला प्रभारी मंत्री अपने संबंधित जिले की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे । उसके बाद हम प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रभारी मंत्री पहले से ही अपने-अपने जिलों का दौरा कर रहे हैं।’’

राज्य में बीदर, विजयपुरा, बागलकोट, कलबुर्गी, रायचूर, यादगीर और बेलागवी जिले बाढ़-बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

कलबुर्गी और बागलकोट जिलों के प्रभारी और उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल ने कहा कि वह दोनों जिलों के प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और प्रभावित लोगों के लिए राहत केंद्र स्थापित करने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी जारी कर दिया गया है।

कोविड-19 संक्रमण से हाल ही में उबरे करजोल ने प्रभावित इलाकों का दौरा करने में असमर्थता जताते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से नुकसान का तुरंत आकलन करने और प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कहा है।

प्रारंभिक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सात जिलों में कुल 54 राहत शिविर सक्रिय हैं, जहां विस्थापित हुए 7,776 लोगों ने शरण ली है।

इस बाढ़-बारिश में अब तक 43 जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं और 800 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक 1,04,418.82 हेक्टेयर कृषिभूमि की फसलें नष्ट हो गई हैं जबकि फल उत्पादन के क्षेत्र में 3,481.93 हेक्टेयर से अधिक होने का कृषिभूमि के बर्बाद होने का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\