देश की खबरें | केरल और तमिलनाडु के समुद्र तटीय क्षेत्रों में ‘कल्लाक्कडल’ की चेतावनी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल और तमिलनाडु के समुद्र तटीय क्षेत्रों में 15 जनवरी की रात में ‘कल्लाक्कडल’ की घटना होने की आशंका है। एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी अलर्ट से यह जानकारी मिली।
तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी केरल और तमिलनाडु के समुद्र तटीय क्षेत्रों में 15 जनवरी की रात में ‘कल्लाक्कडल’ की घटना होने की आशंका है। एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी अलर्ट से यह जानकारी मिली।
‘कल्लाक्कडल’ में समुद्र में अचानक ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगती हैं।
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) के अनुसार, रात 11.30 बजे तक तटीय क्षेत्रों में आधा से एक मीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना है इसलिए समुद्र में जाना जोखिम साबित हो सकता है।
देश में मछुआरों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करने वाली एजेंसी आईएनसीओआईएस की चेतावनी के मद्देनजर, केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां तटीय लोगों को अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार, खतरनाक क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तटीय निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे छोटे जहाजों और देशी नावों से समुद्र में नहीं जाएं और अपनी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह में सुरक्षित रूप से बांध दें।
अधिकारियों ने चेतावनी वापस लेने तक समुद्र तटों पर किसी भी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों से बचने की भी सलाह दी।
‘कल्लाक्कडल’ शब्द का शाब्दिक अर्थ समुद्र में अचानक उत्पन्न होने वाली खतरनाक स्थिति से है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)