जरुरी जानकारी | जस्ट डायल का दूसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 154 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 154 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 154 करोड़ रुपये

पर पहुंच गया है। जस्ट डायल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 71.79 करोड़ रुपये रहा था। जस्ट डायल अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नियंत्रण वाली इकाई है।

सितंबर तिमाही में जस्ट डायल की परिचालन आय 284.83 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान तिमाही में यह 260.61 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 216.88 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 226.43 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 398.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 318.53 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुख्य विकास अधिकारी श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि जस्ट डायल ने मुख्य उत्पादों और परिचालन दक्षता पर बहुत ध्यान केंद्रित करके टिकाऊ और लाभदायक वृद्धि दर्ज की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\