देश की खबरें | आरजी कर हत्याकांड के विरोध में कनिष्ठ चिकित्सकों ने कोलकाता में आमरण अनशन शुरू किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने शनिवार शाम को आमरण अनशन शुरू कर दिया।
कोलकाता, पांच अक्टूबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने शनिवार शाम को आमरण अनशन शुरू कर दिया।
कनिष्ठ चिकित्सकों ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं।
चिकित्सक धर्मतला में डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरना पर बैठे थे और उन्होंने राज्य सरकार को वादे के अनुसार अपनी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
एक कनिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘राज्य सरकार समय सीमा के भीतर हमारी मांगें पूरी करने में विफल रही, इसलिए हम अपनी मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। इसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जहां हमारे साथी अनशन करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे वादे के अनुसार ड्यूटी पर जाएंगे लेकिन हम कुछ भी नहीं खाएंगे।’’
कनिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि वर्तमान में छह कनिष्ठ चिकित्सक अनशन की शुरुआत करेंगे।
कनिष्ठ चिकित्सकों ने ‘पूर्ण कार्यबंदी’ वापस लेने के बाद अनशन शुरू किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)