![खेल की खबरें | जूनियर बैडमिंटन: तामीरिया, चियांग को एकल का ताज मिला; भार्गव ने युगल में जीता दोहरा खिताब खेल की खबरें | जूनियर बैडमिंटन: तामीरिया, चियांग को एकल का ताज मिला; भार्गव ने युगल में जीता दोहरा खिताब](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/sports_default_img-380x214.jpg)
पुणे, एक सितंबर भारत की सुरुआ करिश्मा तामीरिया और चीनी ताइपे की चियांग जू चीह ने रविवार को यहां इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के एकल खिताब जीते।
भारत के भार्गव राम अरिगेला ने भी लड़कों और मिश्रित युगल वर्ग में युगल खिताब जीतकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।
लड़कों के एकल फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त चियांग ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत के क्वालीफायर सूर्याक्ष रावत को 16-21, 21-07, 21-18 से हराया।
लड़कियों के एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त तामीरिया को इंडोनेशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त थालिता रामधनी विरयावान ने कड़ी टक्कर दी। भारतीय खिलाड़ी हालांकि पहले गेम को गंवाने के बाद 18-21, 21-11, 21-15 से जीत हासिल करने में सफल रही।
भार्गव ने विश्व तेज गोब्बुरू के साथ लड़कों का युगल खिताब जीता। इस जोड़ी ने हमवतन भाव्य छाबड़ा और अर्श मोहम्मद को 21-13, 21-18 से हराया।
उन्होंने इसके मिश्रित युगल फाइनल में वेन्नाला कालागोटला के साथ इंडोनेशिया की मुहम्मद वीटो अन्नफ्सा और कीला अनीसा पुत्री की जोड़ी को 21-9, 21-12 से शिकस्त दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)