जरुरी जानकारी | जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी नवीकरणीय ऊर्जा मंच ओ2 पावर का अधिग्रहण करेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू नियो) ओ2 पावर पूलिंग पीटीई लिमिटेड (ओ2 पावर) से 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 4,696 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा मंच का अधिग्रहण करेगी।

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू नियो) ओ2 पावर पूलिंग पीटीई लिमिटेड (ओ2 पावर) से 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 4,696 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा मंच का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस लेन-देन में ओ2 पावर मिडको होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ओ2 एनर्जी एसजी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण शामिल है। यह सौदा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अनुमोदन और इस आकार के लेन-देन के लिए मानक अन्य मंजूरियों के अधीन है।

बयान के अनुसार, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी (जेएसडब्ल्यू नियो) ने ओ2 पावर से 4,696 मेगावाट अक्षय ऊर्जा (आरई) मंच हासिल करने के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ओ2 पावर ऐसा मंच है जिसे ईक्यूटी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेमासेक ने संयुक्त रूप से स्थापित किया है।

इसमें कहा गया है कि शुद्ध चालू परिसंपत्तियों के समायोजन के बाद इस लेनदेन का उद्यम मूल्यांकन लगभग 12,468 करोड़ रुपये (1.47 अरब डॉलर) है।

ओ2 पावर एक नवीकरणीय ऊर्जा मंच है जिसकी क्षमता 4,696 मेगावाट है। इसमें 2,259 मेगावाट जून, 2025 तक चालू हो जाएगा, 1,463 मेगावाट वर्तमान में निर्माणाधीन है, और अतिरिक्त 974 मेगावाट ‘पाइपलाइन’ में है। सभी को जून, 2027 तक चालू करने की योजना है।

इस मंच की मिश्रित औसत दर 3.37 रुपये प्रति किलोवाट घंटा है तथा इसका शेष जीवनकाल 23 वर्ष है।

ये क्षमताएं देश के सात संसाधन संपन्न राज्यों में फैली हुई हैं। इस अधिग्रहण से कंपनी की उत्पादन क्षमता 23 प्रतिशत बढ़कर 20,012 मेगावाट से 24,708 मेगावाट हो जाएगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरद महेन्द्र ने बयान में कहा, “यह ऐतिहासिक अधिग्रहण भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\